आरक्षण विधेयक विवाद के बाद अब मंत्री रविंद्र चौबे से हो रही इस्तीफे की मांग
(शशि कोन्हेर) : राजभवन द्वारा आरक्षण विधेयक लौटाया जाने को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा मीडिया में चल रही चर्चाओं के आधार पर आरक्षण विधेयक लौटाने की बात कह दी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।
मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने इसके साथ ही अभी बयान दिया था कि आरक्षण विषयक लौटाने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे के बयान के कुछ देर बाद ही राजभवन ने आरक्षण विजय को लौटाने की खबर को फेक न्यूज़ बता दिया।
और कहा कि राजभवन के द्वारा आरक्षण संबंधी विधेयक राज्य शासन को वापस नहीं किया गया है। इसे लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहां है कि राज्य के संसदीय कार्य मंत्री को अपने विषय से जुड़ी जानकारी ना होना साबित कर रहा है कि वे हवा में तैर रहे हैं।
श्री कश्यप ने राजभवन द्वारा विधिक लौटाए जाने संबंधी रविंद्र चौबे के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।