लॉकडाउन को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान……
रायपुर – भूपेश सरकार के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज रायपुर कलेक्टोरेट में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि फिलहाल सख्ती बरती जाएगी, लेकिन LOCK DOWN को लेकर किसी तरह का फैसला वर्तमान हालात में नहीं लिया जाएगा।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बंद नहीं किया जाएगा। मंत्री चौबे ने कहा कि आज इस बात को ध्यान में रखते हुए कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक बातों पर चर्चा की गई है।
LOCK DOWN को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री चौबे ने कहा कि इस वक्त रायपुर में हालात इतने नहीं बिगड़े हैं कि तत्काल LOCK DOWN पर निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस फैसले तक जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि परिस्थितियां आगे प्रतिकूल होती हैं, तो उस पर निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री चौबे ने कहा कि रायपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी लहर के दौरान जिन कठिनाईयों के दौर से गुजरना पड़ा था, उसे देखते हुए व्यवस्थाओं को सुसंगत बनाया जाएगा।