मंत्रियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, अधिकारियों के फेरबदल की कयास हुई तेज…..
रायपुर : मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के बाद आज मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक मंत्रियों ने विभाग के संदर्भ में मुख्यमंत्री से चर्चा की है। भले ही इस मुलाकात को अनौपचारिक भेंट कहा जा रहा हो, लेकिन खबर ये है कि मंत्रियों ने विभागों की प्राथमिकताओं के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की है.
वहीं सचिव व कलेक्टर स्तर पर बदलाव को लेकर भी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगनी तेज हो गयी है। दरअसल सोमवार से मंत्री अपने विभागों में काम शुरू करने वाले हैं, लिहाजा इससे पहले विभाग में बदलाव की चर्चा है।
दो दिन के जशपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ही रायपुर लौटे हैं। दिन भर की व्यस्तता के बाद पहुना गेस्ट हाउस में मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने चाय पर चर्चा की है। इस दौरान मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया।
मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ-साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा मौजूद रहे।