छत्तीसगढ़बिलासपुर

मोबाईल नही मिलने के कारण नाबालिग ने लगाई फांसी…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक मासूम ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा अच्छे नगर मोहल्ले में निवास करने वाले संतोष केवट के 11 वर्षीय बेटे कबीर केवट ने घर के पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

मृतक के पिता ने बताया बुधवार को सुबह 8 बजे के आसपास अपने बच्चों को स्कूल जाने कहकर माता पिता खेत चले गए थे.जिसके बाद उसके बच्चों में बड़ा लड़का चंद्रप्रकाश अपने मझिले भाई के साथ स्कूल चला गया वही छोटा भाई कबीर घर में ही रुका हुआ था.जब बड़ा भाई चंदप्रकाश स्कूल से 1,30 बजे के आसपास घर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है।

जिसके बाद बाहर से खिड़की से झांकने पर देखा तो,उसका भाई कबीर जो गांव के ही प्राइवेट स्कूल में 5 वीं कक्षा का छात्र था कमरे के अंदर तख़त में कुर्सी लगाकर ऊपर सीलिंग फेन (पंखे) से रस्सी के सहारे झूल रहा था जिसके बाद चंद्रप्रकाश ने इसकी सूचना आसपास के लोगो सहित पिता को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिता संतोष केवट ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर आगे की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि तीनों भाइयों के बीच में मोबाइल को लेकर अक्सर विवाद होता था, आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल नहीं मिलने के कारण ही नाबालिक ने आत्महत्या की है.

Related Articles

Back to top button