रायपुर
राजधानी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज….
राजधानी रायपुर से नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। जहां एक निजी स्कूल में नाबालिग से दुष्कर्म किया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह इलाके के एक निजी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि यहां एक 11वीं के नाबालिग छात्र ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया। नाबालिग आरोपी स्कूल के ही छत पर ले जाकर 9वीं की छात्रा से रेप करता था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली है।