मितानिनों ने मांगी पेंशन तो कलाकारों ने मांगी भत्ते के साथ सुरक्षा..सांसद विजय बघेल समेत भाजपा घोषणा पत्र समिति पहुंची बेलतरा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र सुझाव समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल लोगो से सुझाव मांगने बेलतरा विधासभा क्षेत्र पहुंचे जहां विभिन्न समूह,संगठन के लोगो ने खुलकर अपने सुझाव दिए मितानिनों ने नियमिति कारण के साथ पेंशन दिए जाने के सुझाव दिए तो लोक कलाकारों ने दौरा भत्ते की मांग करते हुए महिला कलाकारों को सुरक्षा देने की मांग की , गुमटी ठेला व्यवसाईयों ने स्थाई व्यवस्थापन की इच्छा जताई।
इस तरह से अलग अलग संगठनों ने अपने जरूरत के हिसाब से भाजपा के सुझाव समिति को अपनें सुझाव दिए श्री बघेल के साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने विधानसभा के बहतराई, शनिचरी बाजार, चाटीडीह, बेलतरा पंचायत सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर लोगो से राय ली घोषणा पत्र में अपने सुझाव शामिल कराने लोग काफ़ी उत्साहित दिखे वे आगे आ आकर अपने सुझाव समिति सदस्य नेताओं को दिए।
छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार , मितानीन संगठन,प्रेरक,प्रदेश कर्मचारी संगठन,खेल संघ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र के किसान, दिहाड़ी मजदूर ,सब्जी विक्रेता ,ठेला गुमटी व्यवसाई,व्यापारी संगठन पंचायत सचिव संघ ,रोजगार सहायक,सरपंच संघ सहित विभिन्न संगठनों ने खुल कर अपनी बात रखी।
ज्ञात हो कि भाजपा की घोषणा पत्र के लिए सूझाव संकलित करने समिति के प्रदेश संयोजक श्री बघेल बिलासपुर जिले के प्रवास पर हैं और जिले के विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं और लोगो से उनके इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है 3 अगस्त को प्रारम्भ हुए सुझाव अभियान प्रदेश के सभी विधानसभाओं में चल रही है पार्टी द्वारा भाजपा पदाधिकारियों को सुझाव पेटी दी गई है जिसमे सुझाव संग्रहित किए जा रहे है अब तक पूरे प्रदेश से हज़ारों की संख्या में आम जनता के सुझाव प्राप्त हुए हैं।