बिलासपुर
3 माह से निर्वाह राशि नहीं मिलने के विरोध में सीएमएचओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठी मितानिनें
(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में कार्यरत सभी नई मितान जनों को 3 माह से राशि नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसके विरोध में आज सभी मितानिन और एमटी लोगों ने सीएमएचओ ऑफिस के सामने धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि सभी मितानिन और एंटी लोगों की क्षतिपूर्ति दो दिवस के अंदर खाते में भेजी जाए।
सभी मितानी एवं एमटी को हर माह की 5 तारीख तक साहन राशि का भुगतान किया जाए। वही कुष्ठ टीबी और मलेरिया तथा मोतियाबिंद जैसे कार्य में मितानिन प्रशिक्षक को भी प्रोत्साहन राशि दी जाए। इसके अलावा भी उन्होंने और कुछ मांगे की है जिन्हें 2 दिनों में पूरा नहीं करने पर वह सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगी।