राजनांदगांव

विधायक दलेश्वर साहू ने किया 500 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व छुरिया के शिक्षक हुए सम्मानित

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – डोंगरगांव विधायक व पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डोगरगढ़, डोगरगांव एवं छुरिया विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे डोगरगांव, डोंगरगढ व छुरिया के के लगभग 500 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया । विधायक दलेश्वर साहू के निवास ग्राम आलीवारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राम वर्मा तथा अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ रामकृष्ण हरिव्यासी ने की। इस कार्यक्रम में जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी पिस्दा व विकास खंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व छुरिया मौजूद थे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षा दूत व ज्ञानदीप से सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। शिक्षादूत ज्ञानदीप से अलंकृत शिक्षकों को शासन के द्वारा ₹5000 की राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजक डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू व उनकी धर्मपत्नी जय श्री साहू ने सभी आगंतुक अतिथियों का तिलक अभिषेक कर अभिवादन किया, मां सरस्वती की वंदना तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम विधायक दलेश्वर साहू ने स्वागत भाषण का पठन किया है जिसमें उन्होंने कहा की उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आए सभी शिक्षक व अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत है । कार्यक्रम को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहां की शिक्षक का पद सम्मानित पद है और अधिकांशतः शिक्षक अच्छे ही होते हैं, जिसे सेवानिवृत्ति के पश्चात भी हमेशा आदर की दृष्टि से देखा जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल राम वर्मा ने संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बनाए रखने के लिए सभी शिक्षकों को एक अच्छा कार्य करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष रामकृष्ण दास हरिव्यासी ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षक का गुणगान किया। विदित हो कि डोंगरगांव डोगरगढ़ के प्रत्येक संकुल से प्राइमरी, मिडिल, और हाई स्कूल से 1-1 उत्कृष्ट शिक्षक का चयन शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्मान समारोह के लिए किया गया था । छुरिया विकास खण्ड के लगभग 30 शिक्षकों का भी सम्मान इस कार्यक्रम में किया गया । वहीं राष्ट्रपति व राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिनका सम्मान किया गया । कोरोना काल में अपनी जान गवा चुके 22 शिक्षकों को भी स्मरण किया गया तथा उनके परिजनों के माध्यम से उनका सम्मान किया गया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button