मनसे ने पोस्टर लगा कर चेताया…अपना लाउडस्पीकर बंद करें संजय राऊत
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत की ओर से राज ठाकरे पर यह बयान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं। आज शनिवार की सुबह मनसे कार्यकर्ताओं ने सामना अखबार के ऑफिस के बाहर धमकी वाला पोस्टर लगा दिया है। शिवसेना के अखबार सामना के ऑफिस के सामने मनसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए मनसे की ओर से शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि कुछ साल पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने संजय रावत की कार को पलट दिया था। पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि क्या संजय राउत चाहते हैं कि इसे फिर से दोहराया जाए ऐसा नहीं है तो वह अपना लाउडस्पीकर बंद करें और राज ठाकरे के खिलाफ अपनी जबान से 1 शब्द भी न निकाले। सामना के ऑफिस के बाद पोस्टर लगाए जाने की खबर से मुंबई पुलिस वहां पहुंची और उसने पोस्टर हटा दिया है। दरअसल एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए शिवसेना के बड़बोले सीनियर नेता संजय रावत में मनसे चीफ राज ठाकरे को ओवैसी बता दिया था। संजय राउत के इस बयान के बाद शनिवार सुबह मनसे के कार्यकर्ता सामना अखबार के ऑफिस के बाहर पहुंचे और राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगा दिया।