आरपीएफ टास्क टीम के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – आरपीएफ की टास्क टीम ने जोनल स्टेशन से एक आरोपी को चोरी के तीन मोबाइल के साथ पकड़ा है। युवक को मोबाइल समेत जीआरपी के सुपुर्द किया गया।
बीते 30 जुलाई को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय से एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। यात्री ने इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई। जीआरपी अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ टास्क टीम भी अपने स्तर पर जांच शुरू की। सीसीटीवी मानिटरिंग कक्ष से घटना के दिन की गतिविधियों खंगाली गई। इस दौरान एक युवक प्रतीक्षालय से मोबाइल चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी उस युवक की तलाश कर रही थी। घटना के एक महीने बाद युवक दोबार रेलवे स्टेशन पहुंचकर फिर चोरी को अंजाम देने की फिराक में था। जैसे ही उसके स्टेशन में घूमने की जानकारी मिली। टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे लेकर जीआरपी थाने पहुंचे।
यहां पूछताछ में उसने अपना नाम शंकर दास राय निवासी चुचुहियापारा बताया। इस बीच जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से तीन नग मोबाइल बरामद हुए।
हालांकि मोबाइल मालिकों का नाम – पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। एक मोबाइल चोरी की रिपोर्ट हुई थी। इसी के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।