मॉकड्रिल : महिला से उठाईगिरी, पुलिस ने की नाकेबंदी, फेल हुए थानेदारों से लिया जायेगा स्पष्टीकरण, पढ़िए कैसे पकड़ाया लुटेरा
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – बृहस्पति बाजार के पास 2 मोटर साईकिल सवार चार लोगो ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े उठाइगिरी की वारदात से पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तत्काल वायरलेस से प्वॉइंट चलाया कि दो बाइक पर चार लुटेरे सवार हैं।
बृहस्पति बाजार के पास बाइक सवार चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है उठाइगिरी की वारदात का प्वाइंट चला तो थानेदर थानों के फोन घनघनाने लगे। खबर मिलते ही थानेदार अलर्ट हुए और जो बल थाने में मौजूद था, उसे तत्काल तैनात कर नाकेबंदी कर दी गई। अधिकारियो ने आरोपियों का आधा अधूरा हुलिया बताया था,इस बीच शहर के कई थाना से बाइक पर आरोपी निकले, मगर राजीव गाँधी चौक के पास और तोरवा क्षेत्र के नाकेबंदी मे बाइक सवार आरोपी पकड़े गए.
मौकड्रिल मे फेल हुए थानेदारों से लिया जायेगा स्पष्टीकरण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि मॉक ड्रिल में फेल रहे थानेदारों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा, एवं कंट्रोल रूम से पॉइंट चलने के बाद बाकी बंदी में हुई देरी को लेकर भी अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की वाही थाना सिविल लाइन और थाना तोरवा की एक्टिव पुलिसिंग के चलते उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की गई. पुलिस ने इस नाटकीय वारदात में अपने मातहतो को टफ टास्क दिया। इस मॉकड्रिल में बड़ी गोपनीयता बरती गयी