राजनांदगांव

खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के लिये जिले में आदर्श आचार संहिता लागू…..

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र. 73 खैरागढ़ में उपनिर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। निर्वाचन घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ उप चुनाव के संबंध में आदर्श आचार सहिता एवं चुनाव कार्यक्रम जारी किया।


जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशानुसार खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन किया। गठन उपरांत समिति के सदस्य रात से राजनैतिक दलों के छोटे बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वयं शहर भ्रमण कर बोर्ड हटवाए, जिसके तहत एक दिन में 130 छोटे बढ़े बोर्ड़ हटाये गये।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के लिये निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण रोकथाम हेतु सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल मो.नं. 7000425234 को नोडल अधिकारी तथा उप अभियंता दिलीप मरकाम मो.नं. 9301670006 व अशोक देवांगन मो.नं. 8357992380 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, प्र.पटवारी, सफाई दरोगा, समयपाल को सहयोगी का दायित्व सौपा गया है।


आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि गठित समिति खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के दौरान राजनीतिक दलो, उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी स्वयं के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय, निजी, सार्वजनिक भवनों के दीवालों पर नारे (स्लोगन) प्रतीक चुनाव चिन्ह लिखकर किये गये सम्पत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने मिटाने से संबंधित कार्यो का निस्पादन करेंगे तथा प्रतिदिन की गयी कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे। गठित टीम पहले दिन जी.ई.रोड, पारीनाला रोड, गायत्री मंदिर चौक रैलवे स्टैशन रोड, महावीर चौक, गुरूनानक चौक, नया बस स्टैण्ड स्टेडियम चौक, तुलसीपुर ममता नगर, जय स्तम्भ चौक् मानव मंदिर चौक से छोटे बड़े बोर्ड, फ्लैक्स के 130 बोर्ड हटाये इसके आलावा झंडी भी निकाली गयी। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button