LPG पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान,9 करोड़ लोगों को तोहफा..
आम चुनाव से पहले मोदी सरकार ने 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है।
यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की मिलती है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी थी।
यह सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। अब नए फैसले के तहत इस सब्सिडी को मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पहले 200 रुपये थी सब्सिडी
पिछले साल तक योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। हालांकि, अक्टूबर 2023 में सब्सिडी की रकम 100 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई। भारत सरकार वर्तमान में लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 रिफिल पर यह सब्सिडी देती है।