मोदी टैक्स ने कृषि खर्च बढ़ाया…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है। बीते कुछ ही सालों में कृषि का रकबा और किसानों की संख्या बढ़ी है। छत्तीसगढ़ का कृषि आधारित मॉडल देखने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अधिकारी पहुंच रहे हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने यह जानकारी चर्चा के दौरान प्रेस को दी।
छत्तीसगढ़ भवन में चर्चा की शुरुआत महंगाई से हुई। एक सवाल के जवाब दें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने आज किसानों को धर्म संकट में डाल दिया है। हालात यह हैं कि डीजल कोयला पर मोदी टैक्स के कारण प्रति एकड़ साढ़े हजार रु का खर्च बढ़ गया है। किसान ही नहीं देश का हर वर्ग महंगाई से प्रभावित हुआ है।छत्तीसगढ़ में कृषि और किसान की तरक्की पर आधारित योजनाओं की प्रशंसा करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि देश में वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है ऑर्गेनिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है इसका नतीजा यह हुआ है क्या आज झारखंड राजस्थान गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकार यहां के कृषि मॉडल का अनुसरण करने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले तीन उपचुनाव की तरह ही खैरागढ़ उपचुनाव भारी मतों से जीतने का मंत्री ने दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान तीन दिवसीय कृषि मेले के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला।