14 सितंबर गुरुवार को रायगढ़ में मोदी की विशाल जनसभा… भाजपा ने किया लाखों की भीड़ का दावा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ रहे हैं। रायगढ़ के कोड़ातराई में 14 सितंबर को दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री का आगमन होगा। इसके पश्चात वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 21 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में कांग्रेस से बढ़त ले ली है।
वही भाजपा की एक परिवर्तन यात्रा बस्तर के दंतेवाड़ा से आरंभ हो चुकी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी 16 सितंबर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हो रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी की रायगढ़ सभा कार्यकर्ताओं के उत्साह और मनोबल को दोगुना करने का काम करेगी। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की इस विशाल आमसभा में लाखों की संख्या में भीड़ होने का दावा किया है।
मंच से प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का महा शंखनाद किया था। उन्होंने “बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो” का नारा दिया था। जो हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए ध्येय वाक्य बन गया है। रायगढ़ के कोड़ातराई मैं मैं कल गुरुवार को होने जा रही इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र की जनता को कई सैगात भी देंगे।
इस विशाल जनसभा में प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ओम माथुर जी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव जी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डॉ रमन सिंह जी, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी श्री नितिन नबीन जी, रायगढ़ सांसद गोमती साय जी ,भाजपा महामंत्री श्री केदार कश्यप जी, श्री ओपी चौधरी जी, श्री विजय शर्मा जी, भूपेंद्र सवन्नी ,अनुराग सिंह देव समेत भाजपा के कई दिग्गज एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।