छत्तीसगढ़

फिर से मोहन मरकाम के हटने और सांसद दीपक बैज के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बनाए जाने की शुरू हुई चर्चा

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़े फेरबदल की चर्चाओं ने नए सिरे से जोर पकड़ लिया है। इन चर्चाओं में कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से श्री मोहन मरकाम की विदाई और सांसद दीपक बैज की इस पद पर नियुक्ति की सुगबुगाहट चल रही है।

हालांकि इसके पहले कांग्रेस के रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान और उससे पहले भी मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से विदा कर उनकी जगह किसी आदिवासी को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा चल रही थी। लेकिन बाद में खबर आई कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने किसी भी फेरबदल को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की थी। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चल रही बदलाव की चर्चाओं को विराम लग गया।

लेकिन अब एक बार फिर से दीपक बैज सांसद बस्तर को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है। गत दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई दीपक बैज की भेंट के बाद फिर से बदलाव की चर्चाओं को पंख लग गए हैं। अंदर खाने खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीच रिश्तो में अब पहले जैसी गर्मजोशी नहीं रही। देखना यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दूसरी बार बदलाव की चर्चाएं किस करवट बैठती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button