बिलासपुर

बारिश के पहले  घाट वाले क्षेत्रों में की जा रही मॉनिटरिंग

(भूपेंद्र सिंह राठौर ) बिलासपुर :रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान भी सुगम एवं निर्बाध रूप से  व्यवधान-मुक्त रेल सेवा प्रदान करने हेतु प्री-मानसून तैयारी के कार्य तीव्र गति से पूरे कर लिए गए हैं ।

इसी संदर्भ में मंड़ल रेल प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान गाड़ियों के पहिये को चलायमन रखने और निर्बाध रेल सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी सेक्शनों के जलभराव वाले स्थानों, बोल्डर स्खलन होने वाले पहाड़ों, साइड ड्रेन, पुलों में पानी निकासी के रास्तों, पहाड़ों से आने वाली पानी के ड्रेन प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराया गया है ।

जलभराव वाले स्थानों पर पानी की निकासी हेतु पाइप लगाए गए हैं ।बोल्डर स्खलन होने वाले पहाड़ों के पास स्खलन को रोकने तथा पहाड़ों से आने वाली पानी के ड्रेन प्रणाली को पटरियों में आने से रोकने हेतु ड्रेन को डायवर्ट किए गए हैं ।इसके साथ ही साथ नालियों तथा ड्रेन प्रणाली के आसपास के कचरों को हटाकर विशेष सफाई कराई गई है ।


 इसके अलावा मंडल के सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा मानसून पूर्व सावधानी अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण एवं जांचकर आवश्यकतानुसार उनका अनुरक्षण किया गया है, जिससे बारिश के दौरान भी रेल परिचालन निर्बाध और सुचारू रूप से चलता रहे ।
     

मंडल में अत्यधिक बारिश की स्थिति में उपयोग के लिए मालगाड़ी के डिब्बों में रेती एवं पत्थर, गिट्टी आदि जमा कर संबन्धित स्थानों पर रखी गई है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से आसानी से निपटा जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button