देश

बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीना…और 3 मंजिला इमारत से नीचे फेंका.!

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने एक शख्स के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेंक दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. रात के समय मे गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगे, उसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर बच्चे को छीन लिया और फेंक दिया.

जानकारी के अनुसार, बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका के रहने वाले निर्देश उपाध्याय अपने 4 महीने के बच्चे को लेकर छत पर टहल रहे थे. उसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड आ गया और निर्देश पर हमला बोल दिया. बंदरों के झुंड से बचने के लिए उन्होंने आवाज लगाई. कुछ बंदर उन्हें लिपट गए. आवाज सुनकर जब तक घर के लोग मदद के लिए आए, उससे पहले ही बंदरों ने निर्देश के हाथ से बच्चे को छी लिया. बंदरों ने देखते ही देखते बच्चे को छत से फेंक दिया. तीन मंजिल की छत से नीचे गिरते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इसी दौरान जब निर्देश के परिवार वाले छत पर पहुंचे तो बंदरों के झुंड ने उन पर भी हमला कर दिया.

निर्देश के घर में सात साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया था. उसके नामकरण की तैयारी चल रही थी. उसके लिए तारीख तय हो रही थी. उससे पहले ही खुशियां मातम में बदल गईं. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इससे पहले भी कुत्तों के हमलों और बंदरों के काटने और फेंकने से कई मासूमों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button