देश

संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्‍ली – संसद के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा जो अगस्त के दूसरे हफ्ते (12 अगस्त) तक चलेगा। मालूम हो कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी 18 जुलाई को ही होने हैं। विपक्ष खासकर कांग्रेस के तेवरों से साफ है कि संसद का यह सत्र बेहद गर्म रहने वाला है।

महाराष्‍ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार जाने से नाराज कांग्रेस, उद्धव गुट और राकांपा का संसद के मानसून सत्र में बेहद तल्‍ख और आक्रामक अंदाज सामने आ सकता है। कांग्रेस पहले से ही राहुल और सोनिया गांधी पर ईडी के रुख को लेकर आक्रामक मूड में है। कांग्रेस मानसून सत्र में इन दोनों मुद्दों को लोकतंत्र को कुचले जाने का हवाला देकर उठा सकती है। वहीं सत्‍ता पक्ष भी उदयपुर में हुए बर्बर हत्‍याकांड को राज्‍य सरकार की विफलता के तौर पर गिना सकता है।

कांग्रेस सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रही है। संसद सत्र में विपक्ष इस योजना को उछाल कर सरकार पर हमले कर सकता है। वहीं सत्‍ता पक्ष इस योजना की खूबियां गिना सरकार के फैसले को सही ठहराएगा। सनद रहे अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के एक वर्ग में भारी आक्रोश था। देश के कई हिस्‍सों में इस योजना के विरोध में प्रदर्शन और हिंसा देखी गई थी।

मानसून सत्र के दौरान जहां सरकार अपनी नीतियों को धार देने की कोशिश करेगी… वहीं विपक्ष सरकार पर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगा। आने वाले कुछ महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। इस लिहाज से भी यह सत्र बेहद महत्‍वपूर्ण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button