बिलासपुर में नहीं दिखा चांद….मस्जिदों में कल से होगी तरावी की नमाज
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर/ मुस्लिमों का पाक महीना रमजान के लिए चांद की तस्दीक करने बुधवार की शाम को मुस्लिम घरों में सबकी नजरें आसमान में टिकी रही। शाम 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक सबकी निगाहें आसमान में चांद को ढूंढती दिखाई दी। इस दौरान प्रदेश ही नहीं देश भर के अलग-अलग हिस्सों से भी जानकारी जुटाई जाने लगी।धीरे धीरे कर देशभर से यह खबर आने लगी कि कहीं भी चांद नहीं देखा गया है। इसलिए छत्तीसगढ़ में भी धीरे-धीरे लोगों ने मान लिया कि कल यानी गुरुवार को रमजान का पहला रोजा नहीं है।
अब रमजान का पहला रोजा जुमा यानी शुक्रवार को पड़ेगा और उसकी तरावी की नमाज गुरुवार की शाम से प्रदेश सहित देश भर में पड़ी जाएंगी।हालांकि बिलासपुर में अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, मगर लगभग सब लोगों ने यह मान लिया है कि रमजान का पहला रोजा जुम्मा को ही होगा।