छत्तीसगढ़

चांद दिखा, अब शनिवार 22 अप्रैल को  ईद

(शशि कोन्हेर) : देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया. इसी के साथ अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. वहीं भारत में माह- ए-रमजान में आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई. इसी के साथ इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए. शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को दीदार-ए-चांद हुआ.

रमजान का पूरा हुआ महीना

रमजान का पाक माह पूरा होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है. दुनियाभर का मुस्लिम समुदाय इस पाक महीने में रोजा रखता हैं और पूरे महीने अल्लाह की इबादत की जाती है. सऊदी अरब में 29 दिनों का रमजान 20 अप्रैल को पूरा हुआ, इसलिए वहां 21 अप्रैल को ईद मनाई गई.

भारत में भी शुक्रवार को चांद देखने के बाद 22 अप्रैल को ईद मनाने की उम्मीद की जा रही थी. ईद से एक दिन पहले रोजेदारों सहित अन्य लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़ी. हदीस शरीफ में जिक्र है कि हज़रत आदम अलैहिस्सलाम को जुमे के रोज ही जन्नत से दुनिया में भेजा गया था. कहा जाता है कि जुमे के दिन ही वो जन्नत वापस लौटे थे. इसलिए मान्यता है कि जुमे की नमाज अदा करने से गुनाहों से पीछा छूट जाता है. जुमे की एक नमाज अदा करना 40 नमाज अदा करने का सवाब देता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button