बिलासपुर

मोपका पार्षद ने नहर सड़क बनाने की मांग की, खारंग जलाशय के कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – वार्ड क्रमांक 48 बिसाहू दास महंत नगर मोपका की पार्षद कुमारी नंदनी साखन दर्वे ने खारंग जलाशय कार्यपालन अभियंता को एक ज्ञापन देकर सेमरताल नहर जो मौपका में आकर समाप्त होती है उसे सुधारने की मांग की है। दरअसल यह नहर रतनपुर खुटाघाट से निकली है जो सेमरताल मोपका तक आती है। इस नहर के एक और डामरीकरण सड़क निर्माण खमतराई तक हुआ है। खमतराई से मोपका तक यह रोड चलने लायक नहीं है। यह सड़क खराब हो चुकी है। बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

वहीं कुछ कॉलोनाइजर द्वारा नहर को पाटकर आम रास्ता बना दिया गया है जिससे नहर का पानी सड़क पर फैलता है इस वजह से नहर किनारे मार्ग के गड्ढों में पानी का जमाव बना रहता है। जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चे और राहगीर आए दिन गिरते रहते हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति वार्ड क्रमांक 48 के क्षेत्र सुंदर नगर, गायत्री परिसर, सिटी पार्क, रवि रेसीडेंसी तक पानी भरा रहता है इसमें स्कूली बच्चों को आने-जाने में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वार्ड पार्षद ने रोड को बनवाने का आग्रह सिंचाई विभाग के अधिकारियों से किया है। ताकि यहां के रहवासियों को आवागमन में सुविधा हो सके। पार्षद ने ज्ञापन की कॉपी महापौर और निगमायुक्त के अलावा जोन कमिश्नर 7 को भी भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button