एक साथ 1000 से ज्यादा कलाकारों ने रवीन्द्र संगीत गाया….
(रत्नाकर अलवा संवाददाता लोकस्वर टीवी) : भिलाई – कला मंदिर के मंच पर एक साथ सौ से ज्यादा गायक और बगल की स्क्रीन में 10 और राज्यों से जुड़े 1000 से ज्यादा कलाकारों ने रवीन्द्र संगीत को गाना शुरू किया तो हर कोई इस पल को देख झूमने लगा। भिलाई देश के 11 शहर में एक ही साथ एक ही समय पर विश्वकवि रवीन्द्र नाथ टैगोर के 20 गाने गाकर 11 एक घंटे 40 मिनट तक अपने कंठों से एक सा स्वर दिया।
इस अवसर पर बीएसपी के रिटायर्ड ईडी मानस विश्वास ने दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इधर इस वर्ष का रवीन्द्र सुधा साहित्य सम्मान रायगढ़ की लेखिका स्मृति दत्त को दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक विश्वजीत सरकार ने कहा कि भारत में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ है जहां एक साथ लाइव 11 राज्यों के कलाकार जुड़े थे और यह एक बड़ा चैलेंज था। इधर प्रतिभागियों ने कहा कि 9 महीने की मेहनत के बाद आज कार्यक्रम पूरा हुआ पर वे इस गोल्डन पीरियड को काफी मिस करेंगे।