बिलासपुर
मालगाड़ी के सामने कूदकर माँ-बेटी ने दे दी जान…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर के कलमीटार और घुटकू रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार देर शाम एक अज्ञात महिला ने अपनी छोटी बच्ची के साथ मालगाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम करीब 6 बजे हुई।
महिला के दोनों पैर कट गए और रेलवे कर्मचारियों ने घायल महिला और मृत बच्ची को ट्रेन के माध्यम से उसलापुर स्टेशन तक पहुंचाया। लेकिन वहां करीब एक घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। रात 8 बजे 112 की टीम ने दोनों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला और बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
महिला और बच्ची की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को सिम्स अस्पताल के शवगृह में रखा है और मामले की जांच कर रही है।