(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। अपनी पत्नी और पुत्र को शराब के नशे में बुरी तरह गाली गलौज करने वाले व्यक्ति पर भड़के पुत्र और पत्नी ने मार मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बिना किसी को बताए चुपचाप मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। लेकिन पुलिस ने पूरा मामला खोज निकाला और उसके हस्तक्षेप से आरोपी पकड़े गए।
पुलिस ने आज मामले की छानबीन के पश्चात मृतक की पत्नी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सुनील यादव पिता स्वर्गीय दिलहरण यादव नजर पारा सिरगिट्टी के द्वारा 1 अक्टूबर को सिरगिट्टी थाना में उपस्थित होकर अपने पिता दिलहरण यादव वल्द जेठू राम यादव की अचानक मौत की सूचना दी गई।
इस पर सिरगिट्टी पुलिस ने 174 जाब्ता फौजदारी कायम कर जांच में गवाह मार्ग पंचनामा कार्रवाई तथा पीएम रिपोर्ट आदि को तलाशना शुरू किया। पुलिस को शुरू से ही शक था कि यह मामला सामान्य मौत का नहीं होगा। कोई न कोई संदिग्ध बात जरूर है। और जब पुलिस ने मामले की पतासाजी की।
तो साफ नजर आया कि नजर पारा सिरगिट्टी में रहने वाला दिलहरण यादव हर हमेशा अपने पुत्र रोशन यादव और उसकी मां रामायण बाई के साथ गाली गलौज किया करता था इससे तंग आकर 30 सितंबर को शाम मां बेटे के द्वारा उसे मारपीट कर बुरी तरह बेहोश कर दिया गया और इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस पर इस पर घटना के संबंध में किसी को न बताते हुए 1 अक्टूबर को मृतक के चुपचाप दाह संस्कार की तैयारी कर रखी गई।
लेकिन सिरगिटटी पुलिस के आगे इनकी एक दाल न गली। और पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए 12 नवंबर को मृतक के पुत्र रोशन यादव उर्फ छोटू पिता दिल हरण यादव तथा मृतक की पत्नी रामायण बाई पति दिलहलाल यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। इस प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल प्रधान आरक्षक शोभित केवट आरक्षक शशिकांत जायसवाल अशफाक खान संजय यादव अनीता भगत और प्रीति शर्मा की अहम भूमिका रही।