देश

मां-बेटे की जुगलबंदी, एक साथ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर मचाया धमाल…..

केरल लोकसेवा आयोग की परीक्षा एक साथ पास कर मल्लपुरम के मां-बेटे इन दिनों देशभर में चर्चा में हैं। घर व बच्चों के देखभाल के साथ आंगनवाड़ी शिक्षिका की नौकरी करते हुए एक मां की बेटे के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की इस जुगलबंदी पर एक नजर:

कल्पना कीजिए, हाथ में करछी लिए किचन में खड़ी एक मां जब अपने 24 साल के बेटे से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछकर उसे प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए तैयारी करवा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, सारा काम खत्म करने के बाद जब 41 वर्षीय मां थककर दो घड़ी बैठती हैं तो बेटा गणित का शिक्षक बनकर उन्हें पढ़ाने को आकर खड़ा हो जाता है।

…यही वह जुगलबंदी है, जिसकी वजह से केरल के मलप्पुरम में रहने वार्ली बिंदु व उनके बेटे विवेक ओटुपारा ने ही एक साथ केरल लोकसेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा एक साथ पास की है।

बेशक उनका चयन किसी आइएएस या आइपीएस पद के लिए नहीं हुआ है। दोनों का ही लक्ष्य सिर्फ एक सामान्य सरकारी नौकरी पाना था, लेकिन उनका प्रयास अद्वितीय है। वर्तमान में आंगनबाड़ी शिक्षिका के रूप में काम कर रर्हीं बिंदु मलयालम ही जानती हैं। धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में दिक्कत महसूस करने की वजह से वह फोन बेटे विवेक को थमा देती हैं।

विवेक बताते हैं कि मेरा और मेरी मां का एक साथ चयन होना एक सुखद सूचना है, लेकिन यह संयोग नहीं है। मैंने एलडीसी (लोअर डिविशन क्‍लर्क) की परीक्षा पास की है और मुझे 38वीं रैंक मिली है। वहीं मेरी मां ने एलजीएस (लास्ट ग्रेड सर्वेंट) की परीक्षा में 98वीं रैक प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 2014 से इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। दो बार परीक्षा भी दी थी। सूची में नाम भी आया, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई थी। उम्र को देखते हुए इस बार उनके लिए आखिरी अवसर था और उन्होंने इसमें सफलता हासिल कर ली।

मुझसे ज्यादा बड़ी उपलिब्ध उनकी इसलिए है कि मुझे तो पढ़ने का समय मिल जाता था, लेकिन वह घर का सारा काम, हमारी देखभाल और नौकरी करने के बाद जितना समय मिलता था, उसमें तैयारी करती थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button