बिलासपुर

वक्त निकालकर जनता को सुन रहे सांसद साव, आवेदनों का निराकरण जल्दी कराने का मिला भरोसा


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बिलासपुर सांसद इन दिनों अपना ज्यादातर वक्त नागरिकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं। लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके सरकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं। बड़े ही आत्मीयता के साथ बिलासपुर सांसद अरुण साव लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं शिकायतें सुन रहे हैं। आवेदन लेकर उन्होंने संबंधित विभाग से उसका निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को दूसरे दिन भी सौ से ज्यादा नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद लेकर सांसद से मिले और अपनी बात रखी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि भी आवेदन लेकर पहुंचे थे। गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर सांसद का ध्यान दिलाया। सड़क, बिजली और जर्जर स्कूल भवन सुधारने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में इंटरनेट की सुविधा देने मांग की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने आवेदन दिया गया। सांसद अरुण साव ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही उनकी मांगे पूरा कराने का प्रयास करेंगे साथ में सांसद निधि से जरूरी निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा। दोपहर तक नेहरू चौक स्थित सांसद कार्यालय में लोगों की भीड़ जुटी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button