देश

राहुल गांधी जी… हमारी सेना का मनोबल कम ना करें… चीनी सेना भारतीय फौज को नहीं…वरन हमारे फौजी चीनियों को पीट रहे हैं : भाजपा

(शशि कोन्हेर) : राहुल गांधी के भारत-चीन की झड़प के संदर्भ में भारतीय सेना को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने हमलावर रुख अपनाया हुआ है. अब बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया है.

गौरव भाटिया ने कहा, ”एक भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना पर गर्व है, हमारा गरूर है सेना… जब जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं… उस समय पर भारत के ‘जयचंद’ राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों कर रहे हैं.”

”मैं राहुल गांधी जी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है. भारत की एक इंच भूमि न किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले. विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं.”
उन्होंने सवाल पूछा, ”क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है.”

”राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना ‘जयचंद’ वाला चरित्र कब छोड़ेंगे. साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि कुल 43180 वर्ग किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है.”

उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि इनका चीन से समझौता है और ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो. बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ट्विट किया था, ”आपने उरी और बालाकोट के बाद भी सेना की बहादुरी का प्रमाण मांगा था. अब तो ये झूठ फैलाना और देश के मनो

मनोबल को तोड़ने का काम बंद करिये. आज भारत बहुत मज़बूत है और हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हैं.” दरअसल, भाजपा कांग्रेस सांसद पर इसलिए हमलावर हुई है क्योंकि,
राहुल गांधी ने तवांग में भारत और चीन के जवानों की झड़प को लेकर एक बयान में कहा था कि ‘चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहा है.’

राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे होने पर प्रेसवार्ता की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, “चीन हमारे ख़िलाफ़ युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन हमारी सरकार इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, वो सच्चाई छिपा रही है.”


उन्होंने कहा, “चीन ने भारत के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर कब्ज़ा किया हुआ है, वो भारत के 20 जवानों को शहीद कर चुका है और अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहा है. मैंने कहा था कि भारत की प्रेस मुझसे इस बारे में सवाल नहीं करेगी और मेरी बात सच थी.”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सीमा पर चीन के बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर सरकार से सवाल किया था. उन्होंने कहा था, ”डोकलाम में चीनी निर्माण झमपेरी रिज तक है जिससे भारत के रणनीतिक सिलिगुड़ी कॉरिडोर को ख़तरा है. ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता की बात है. चीन पर चर्चा कब होगी?”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button