मुलायम की बहू डिंपल या शिष्य रघुराज, जानिए आज किसके सिर सजेगा जीत का ताज
(शशि कोन्हेर) : दो दिन के इंतजार के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई। गुरुवार यानी आज आगरा रोड स्थित नवीन मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे चर्चित मैनपुरी संसदीय सीट के उप चुनाव की मतगणना का परिणाम जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। सपा से डिंपल यादव और भाजपा से रघुराज सिंह शाक्य आमने- सामने हैं।
इन दोनों के अलावा चार और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होना है, लेकिन सीधा मुकाबला सपा और भाजपा में ही माना जा रहा है। पांच दिसंबर को सोमवार को संसदीय सीट के 2239 बूथों पर 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। प्रशासन ने आज होने वाली मतगणना के लिए बुधवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।
56 टेबिलों पर 168 कर्मचारी करेंगे काउंटिंग
मैनपुरी नवीन मंडी में मतगणना के लिए विधानसभावार व्यवस्था कराई गई है। कुल चार पंडाल बनाए गए हैं। हर एक पंडाल में 14-14 टेबिलों की व्यवस्था कराई गई है। चार पंडालों में कुल 56 टेबिलों पर मतगणना का कार्य कराया जाएगा।
प्रत्येक टेबिल पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी होगी। इस हिसाब से 56 टेबिलों पर कुल 168 कर्मचारी मतगणना का कार्य कराएंगे। इसके अलावा आरओ पंडाल में 30 अतिरिक्त टेबिलें रखवाई जाएंगी, यहां पोस्टल बैलेट की गणना कराई जाएगी। जसवंतनगर विधानसभा की मतगणना का काम इटावा में होगा।
सुबह 5:30 बजे से कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश मिलेगा।
मंडी के गेट नंबर दो से पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा, वाहन मंडी परिसर में बने स्टैंड पर खडे़ कराए जाएंगे।
मंडी के गेट नंबर तीन से एजेंटों, प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को प्रवेश मिलेगा, वाहन स्टेडियम में खडे़ होंगे।-
मतगणना के परिणामों की सूचना के लिए मंडी परिसर के अलावा मुख्य गेट पर लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं।
मतगणना वाले प्रत्येक पंडाल में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
चिकित्सकों संग तैनात होंगी एंबुलेंस मतगणना स्थल पर चिकित्सकों भी रहेंगे।
जिला चिकित्सालय से दो अलग-अलग शिफ्टों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इनके साथ एक फार्मेसिस्ट, दो स्टाफ नर्स और दो अतिरिक्त स्टाफ को तैनात किया गया है। एक एंबुलेंस को भी तैनात किया जाएगा।