मल्टी स्टोरी पार्किंग रहती है खाली और सड़कों पर लगा गाड़ियों का रैला, एसपी-कलेक्टर ऑफिस के सामने हाथ पर हाथ धरे बैठी है ट्रैफिक पुलिस
(शशि कोन्हर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। कलेक्ट्रेट के बाजू में और एसपी कार्यालय के ठीक सामने मल्टी स्टोरी पार्किंग शुरू होने के बाद इस बात की उम्मीद थी कि अब कलेक्ट्रेट और निगम से लेकर स्टेट बैंक समेत पूरी सड़क पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का नजारा नहीं दिखेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मल्टी स्टोरी पार्किंग आमतौर पर खाली हीरा करती है।
जबकि कलेक्ट्रेट के सामने वाली सड़क पर और विशेषकर नगर निगम के बगल से आईजी ऑफिस तथा सिंचाई विभाग तक जाने वाली सड़क पर दोनों ओर बड़ी-बड़ी गाड़ियों की कतार आज भी लगी रहती है। इसके कारण इस रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है। वहीं कलेक्ट्रेट के सामने से स्टेट बैंक के सामने सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से आवागमन में काफी दिक्कत होने लगी है।
इस अव्यवस्था और ट्रैफिक विभाग की अनदेखी के कारण मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने पर खर्च हुए करोड़ों रुपए पानी में जाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के लोगों का कहना है कि उन्हें नगर निगम के बाजू से आएगी ऑफिस तक जाने वाली सड़क पर खड़ी होने वाली गाड़ियां हटाने का कोई आदेश नहीं मिला है। वे बताते हैं कि उन्हें सिर्फ कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने शेर रोकने का आदेश मिला है।
लेकिन देखने में यह आ रहा है कि वे इस आदेश का भी पालन कराने में असफल हो रहे हैं। नगर निगम के बाजू से एसपी ऑफिस जाने वाली सड़क का बिलासपुर वालों के लिए एक शॉर्टकट रूट होने के कारण काफी महत्व है। लेकिन इस रोड पर हर दिन जमीन दलालों समेत तमाम लोगों की गाड़ियां खड़ी होने से आवाजाही मुश्किल हो रही है।