मुंगेली

मुंगेली शहर के कचरे को गांव में किया जा रहा डंप, बार-बार शिकायत के बावजूद नही सुन रहे अधिकारी….

Advertisement

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – मुंगेली नगरपालिका प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगरीय क्षेत्र के कूड़ा करकट को कचरा वाहन में भरकर शहर से लगे ग्राम कामता-रेहुंटा गांव में मुख्य सड़क के दोनो ओर डंप किया जा है। यहां फैली गंदगी के चलते रोड से आने जाने वाले लोग सड़ांध और बदबूदार गंदगी का सामना करने मजबूर है। मुंगेली के नागरिकों को गंदगी के बीच आवाजाही करने की मज़बुरी है।जिसके चलते लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे है।

Advertisement

एक तरफ जहाँ जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई जोरो पर है, लेकिन कामता गांव के इस गंदगी के ढेर को हटाने की शिकायत के बावजूद न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर जा रहा है और नही कोई जनप्रतिनिधि आमजन की समस्याओं से जुड़े इस मसले पर सार्थक पहल कर रहे है। नगर पालिका मुंगेली के वाहन चालक ने कहा कि कचरा डंप के लिए अलग से जगह तय किया गया है लेकिन पहुँच मार्ग नही होने की वजह से मुख्य मार्ग किनारे कचरा डंप किया जा रहा है..वही कचरे के ढेर में पड़े पॉलिथीन एवं अपशिष्ट पदार्थों का सेवन करने से बड़ी संख्या में यहाँ चारे की तलाश में भटकते मवेशियों की जान भी खतरे में है। परेशान स्थानीय नागरिक ने बताया कि वो किस तरह से नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए है लगातार शिकायत के बावजूद भी जिले के कोई आला अधिकारी इस ओर ध्यान देने की लिए तैयार नही, ग्रामीणों का कहना है की सरकार जिस प्रकार कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण करा रही है उसी प्रकार सरकार की ही जवाबदारी है की वो इस ओर भी ध्यान दे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button