छत्तीसगढ़

मुंगेली के पत्रकारों के इतिहास जानने के लिए प्रकाशित की गई “मुंगेली के पत्रकार एवं पत्रकारिता” पुस्तकें

(अलीम मिर्जा) : मुंगेली / पत्रकारिता के क्षेत्र में मुंगेली की अपनी अलग ही पहचान रही है, यहां के पत्रकारों ने बिलासपुर, रायपुर,दिल्ली, मुंबई, गुजरात,चंडीगढ़ सहित विभिन्न स्थानों में कार्य कर मुंगेली का नाम रौशन किया है। ये बातें सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने “मुंगेली के पत्रकार और पत्रकारिता” पत्रिका का विमोचन करते हुए कही।
 

स्थानीय पुनीत में  प्रेसक्लब मुंगेली द्वारा प्रकाशित “मुंगेली के पत्रकार और पत्रकारिता” पत्रिका के विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुंगेली में मेरा बचपन वरिष्ठ पत्रकार स्व महेंद्र अग्रवाल तथा इस पत्रिका के संपादक मनोज अग्रवाल,गिरीश शुक्ला के सानिध्य में बीता है आज जो कुछ मुकाम हासिल हो सका है वह इन्हीं सब की देन है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुंगेली के पत्रकारों की विशिष्ट पहचान है जो स्वतंत्रता आंदोलन के समय स्व कालीचरण शुक्ल द्वारा स्थापित की गई उसे आज की नई पीढ़ी भी बखूबी निभा रही है। नई पीढ़ी के लिए यह पत्रिका संजो कर रखने योग्य है। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन पर पत्रकारों एवं नागरिकों को बधाई दी। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि  राजनीति के क्षेत्र में होने के कारण पत्रकारों से हमेशा वास्ता रहा है।

सभी पत्रकार क्षेत्र के हित, विकास तथा गरीबों असहाय लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। पत्रिका प्रकाशन पर उन्होंने प्रेसक्लब व संपादक मनोज अग्रवाल को बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार रुद्र अवस्थी ने पत्रिका प्रकाशन पर प्रेसक्लब को बधाई देते हुए कहा कि वे भी मुंगेली जिले के ही निवासी हैं पथरिया से उन्होंने पत्रकारिता शुरू की थी। इस पत्रिका में उन्हें भी अपनी बातें कहने का अवसर मिला है इसके लिए उन्होंने पत्रिका के संपादक मनोज अग्रवाल का आभार माना।

पत्रकार राजेश अग्रवाल ने बताया कि उसे पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व महेंद्र अग्रवाल ने आने हेतु प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक ने कहा कि अग्रवाल बंधुओं के मार्गदर्शन में शुरू हुई पत्रकारिता के चलते वे मुंगेली से बिलासपुर पहुँचकर स्थापित हो सके।

नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने पत्रिका प्रकाशन पर पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो पत्रकारों से डर लगता है परन्तु मुंगेली के पत्रकार विकास के मुद्दे पर सदैव मार्गदर्शन करते हैं। इस पत्रिका के माध्यम से हमें बहुत सी जानकारियां मिली है।


बी.आर.साव ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. विनय गुप्ता ने पत्रिका प्रकाशन पर प्रेस क्लब मुंगेली को बधाई दी।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि मुंगेली की पत्रकारिता और यहां के पत्रकारों के संदर्भ में प्रकाशित यह पत्रिका हम सबके लिए मार्गदर्शक साबित होगी।

कृषि उपज मंडी मुंगेली के अध्यक्ष आत्मसिंह क्षत्री ने कहा कि किसी को उभारने किसी को डूबा देने की क्षमता पत्रकारों की लेखनी में होती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने मुंगेली के पत्रकार और पत्रकारिता पत्रिका के विमोचन पर बधाई देते हुए कहा कि मुंगेली के पत्रकारों की अपनी विशिष्टता है वे सदैव मार्गदर्शक भूमिका में नजर आते हैं, कमियों को दूर करने की राह भी अपनी लेखनी से बताते हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि मुंगेली की पत्रकारिता उच्च कोटि की रही है यही वजह है कि हर जगह मुंगेली के पत्रकारों की छाप दिख ही जाती है।

उन्होंने अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि मुझे स्व महेंद्र अग्रवाल के समय पत्रकारिता करने का अवसर मिला। प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि पत्रकारों का सामाजिक सरोकार  होता है यह सभी कहते हैं किंतु इसे साबित मुंगेली के पत्रकारों ने कई बार किया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर विजेंद्र पाटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस आर धृतलहरे ने पत्रिका प्रकाशन पर बधाई दी।


        इससे पूर्व अतिथियों ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम  मुंगेली के पत्रकार व पत्रकारिता के संपादक मनोज अग्रवाल ने स्वागत भाषण करते हुए पत्रिका के संबंध में जानकारी दी। पत्रिका प्रकाशन में सहयोग करने वाले सभी पत्रकारों नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी उपस्थित अतिथियों को प्रेसक्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। संचालन पत्रकार सुनील पाठक एवं आभार पत्रकार योगेश शर्मा ने किया। उपस्थित रहे….

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button