बिलासपुर
नगर पालिका की बैठक का बहिष्कार, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर मनमानी का लगाया आरोप
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – नगर पालिका बोदरी में परिषद की सामान्य सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया है। उनका आरोप है कि अधिकारी उनकी शिकायतों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं ।जनप्रतिनिधियो ने बताया कि हर वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था खराब है, जिसे बताने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा, जलावर्धन जैसी योजना में बोदरी नगर में कई जगह गड्ढों का मरम्मत कार्य अभी नहीं किया गया है।
इन सभी मुद्दों को लेकर पार्षदों ने विजय वर्मा, अभिषेक दुबे, अजय, वीरेन कौशिक, इंदिरा बाई नेताम, राजकुमारी सीहोरे, देवी सिंह, मयूरी जोतवानी,और भावना खत्री सामान्य सभा की बैठक में बहिष्कार किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। यह घटना नगर पालिका बोदरी की खराब व्यवस्था को उजागर करती है और जनप्रतिनिधियों की चिंताओं को दर्शाती है।