छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित लोगों के रहने खाने का किया इंतजाम, मामला मुंगेली का….

(मोहम्मद अलीम ) मुंगेली  : लगातार हो रही बारिश से मुंगेली के आसपास के शहर का जल स्तर काफी बढ़ गया था । जिसके नाम से मुंगेली की जीवनदायनी नदी आगर नदी और आस पास के नाले उफान पर आ गए थे तो वही नदी के किनारे रह रहे लोगों को एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी और नगर पालिका प्रशासन की ओर से राहत सामग्री प्रदान करते हुए खाने पीने की व्यवस्था आश्रम स्थल नया बस स्टैंड में की गई।

इसके अलावा बाढ़ में फंसे लोगों को मुंगेली प्रशासन की टीम एवं नगर पालिका अध्यक्ष के सफल प्रयास से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया । साथ ही नगर में बाढ़ में फंसे हुए लोगों के लिए तत्कालिक भोजन की व्यवस्था कराई गई और इस रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन की टीम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पार्षद श्रीनिवास ठाकुर और पत्रकार साथी रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर गए ।

जहां उन्होंने बाढ़ से में फंसे लगभग 20 लोगों को प्रभावित स्थल पर भोजन कराकर रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया इसके अलावा घटनास्थल पर फंसे लोगों के साथ  नगर पालिका अध्यक्ष भोजन कराई और स्वयं भोजन भी की वहीं पत्रकार साथी भी प्रभावित स्थल पर रेस्क्यू से जाते हुए वहां भोजन किया गया और उन सब सभी प्रभावित लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी जनधन की हानि नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है। बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर उचित व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन के द्वारा किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button