छत्तीसगढ़

दो नाबालिगों के हत्या का मामला सुलझा….5 आरोपी हुए गिरफ्तार..

(हेमंत पटेल) :  जांजगीर चाम्पा जिला के बरभाठा में दो नाबालिगो के अंधे क़त्ल के मामले को सुलझाने में पुलिस ने 36 घंटा में सफलता हासिल की है, और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है,, आरोपियों में 3 नाबालिग और 2 बालिग़ गई,, पुलिस के मुताबिक हत्या का मुख्य कारण एक तरफ़ा प्यार है,,पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,,

जांजगीर चाम्पा जिला के बरभाठा के नहर में 9 जनवरी को दो लोगो की लाश मिली थी,, ग्रामीणों ने मृतकों की पहचान सलखन गाँव के युवको के रूप में किया, पुलिस की विवेचना में दोनों आरोपी 7 जनवरी से लापता थे, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने शिवरी नारायण थाना में की थी,, मृतकों के शरीर में लगे चोट और शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफ एस एल जाँच की मदद से जाँच शुरू की, और गाँव में लगे cctv कैमरा फुटेज का निरीक्षण किया, और मृतको का मोबाईल जाँच किया।

जिसमे अहम् सुराग मिले,और संदेहियो से पूछताछ में अहम् खुलासा हुआ,आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन दोनों को लड़की से मिलाने के लिए रात 10 बजे नहर के पास बुलाया और वही मारपीट कर नहर में छुपाने और बाइक को छुपाने के लिए एक किलोमीटर दूर तालाब में फेंकने की जानकारी दी,,

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 3 नाबालिग है और 2 बालिग़ है, हत्या का मुख्य कारण एकतरफा प्यार है,, मृतक राजेश यादव अपने स्कूल कि एक छात्रा से एक तरफ़ा प्रेम करता है और दीपक टंडन उसका साथी था, राजेश यादव के गतिविधि को आरोपी लगातार विरोध करते थे,इसके बाद भी सुधार नहीं आने पर उन्होंने राजेश को रास्ते है।

हटाने ने लिए प्लान बनाया और 7 जनवरी को  लड़की से मिलाने के लिए रात 10 बजे बर भाठा नहर के पास मिलने के लिए फोन कर बुलाया और  अपने साथियो के साथ दोनों किशोरो पर लोहे कि राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया,,एक युवक को नहर में दबा कर दूसरे को भी एक किलो मीटर दूर पैरा में छुपाया और उन्ही बाइक को तालाब में छुपा दिया,,,आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाईल बंद कर दिया था,,

पुलिस अधीक्षक ने हत्या जैसी घटना में नाबालिकों के शामिल होने से चिंता जाहिर की उन्होने कहाँ कि आज कल कम उम्र में बच्चे बड़ी घटना को अंजाम देने रहे है, बच्चों कि मनोदशा को समझने के लिए पालको के साथ शिक्षकों को भी बातचीत करने की आवश्यकता है, जिससे बच्चों के अंदर क्या चल रहा है उसका पता लगा कर उसके निराकरण निकलने की आवश्यकता है, इस मामले ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई कर नन्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button