अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर बिलासपुर जैन श्रीसंघ द्वारा संग्रहालय प्रभारियों का किया गया सम्मान
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – संग्रह करना हर बच्चे का एक शौक होता है जो कुछ लोगों में आजीवन चलता है या ज्यादा से ज्यादा 1-2 पीढ़ी तक ही चल पाता है। लेकिन संग्रहालय के माध्यम से हमारे इतिहास को, हमारी परम्पराओं को, हमारे विज्ञान को, हमारी संस्कृति को, हमारी धरोहर को सदियों तक संरक्षित करके रखते है व आने वाली भावी पीढ़ी को इन सभी से हर वक्त परिचय कराते है।
महावीर इन्टरकन्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन रायपुर (छ.ग.) के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, अध्यक्ष रायपुर मोतीलाल ओसवाल द्वारा भेजी गई सम्मान पत्र को संग्रहालय में उपस्थित संग्रहालय अध्यक्ष डी एस ध्रुव, वरिष्ठ मार्गदर्शक कमलेश यादव, सहायक गजानंद यादव, केयरटेकर सालिक दास वैष्णव, सनी वस्त्रकार, चंद्रकांत पांडे, रानी यादव एवं अभिषेक यादव को देकर सम्मानित किया गया।
इस पुनित कार्य के लिए विश्व संग्रहालय दिवस पर हार्दिक बधाई व अभिनंदन किया गया। आप सभी को सम्मानित करते हुए संस्था ने गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर बिलासपुर श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के संरक्षक विमल चोपड़ा, सुभाष श्रीश्रीमाल, अमित मेहता सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे ।