छत्तीसगढ़

स्वर सप्तक संस्था का संगीत संध्या आयोजन 7 को

राम प्रसाद गुप्ता : मनेंद्रगढ़। गीत संगीत से जुड़े नवोदित कलाकारों को एक मंच प्रदान करने तथा लोगों को संगीत से जोड़ने स्वर सप्तक संस्था रायपुर द्वारा महान संगीतकार खय्याम जी की स्मृति में मुक्ता काशी मंच रायपुर में संगीत संध्या का आयोजन आगामी 7 दिसंबर की शाम को किया गया है।


इस सुरमई संगीत संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए गायक गायिकाओं द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से गायक बॉबी मंडल ,वंदना कुलदीप, ओमप्रकाश, राजेश तिवारी, डॉक्टर जावेद अली ,गोपा सान्याल ,शिवानी बानी ,भूमि सागर, दिनेश शर्मा, अजय कर्मोकार, गिरीश कुलदीप, रायपुर एवं नमिता गुप्ता (तन्नू) मनेंद्रगढ़ द्वारा खय्याम जी के स्वरबध्द गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी ।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप श्रीवास्तव एवं डॉक्टर एस. शर्मा एयरपोर्ट डायरेक्टर रायपुर द्वारा संगीतज्ञ नारायण दत्त केहरी को खय्याम संगीत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

इस संगीत सन्ध्या का मंच संचालन प्रीति राजवैद्य व संगीत संयोजन राजकुमार येसुदास द्वारा किया जाएगा। स्वर सप्तक संस्था द्वारा गत 16 वर्षों से संगीत के क्षेत्र से जुड़े नवोदित प्रतिभाओं को मंच व सम्मान देने हेतु निरंतर संगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था के संयोजक उदय दास जी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है उन्होंने संगीत प्रेमियों से इस सुरमई संध्या में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button