छत्तीसगढ़

फेसबुक-इंस्टा डाउन होने पर मस्क का तंज, एक्स ने लिखा-हम जानते हैं..

फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं मंगलवार रात अचानक डाउन हो गईं। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तमाम यूजर्स ने परेशानी महसूस की। इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके इस पर तंज कसा।

मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे सर्वर सही ढंग से काम कर रहे हैं। एलन मस्क का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। करीब आधे घंटे में ही इसे तकरीबन 5 मिलियन लोगों ने देख लिया था।

बता दें कि मंगलवार रात अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए। फेसबुक पर जहां लोगों का अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जा रहा था। वहीं, इंस्टाग्राम पर लोगो की फीड रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यूट्यूब को लेकर भी शिकायत की।

लोगों ने इसको लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया। बाद में मेटा के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर एंडी स्टोन ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि लोगों को हमारी सेवाओं को लेकर परेशानी हो रही है। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

बाद में भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे यह फिर से काम करने लगा। लेकिन तब तक सोशल मीडिया साइट एक्स पर तमाम यूजर्स अपने-अपने ढंग से शिकायत दर्ज कराने लगे। अचानक लोगों की बढ़ती आमद पर एक्स के ऑफिशयल अकाउंट से भी ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि हम जानते हैं आप यहां क्यों हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button