देश

अडानी, टाटा, बिरला से कहीं ज्यादा कीमती है मेरा समय….जानिए बाबा रामदेव ने ऐसा क्यों कहा


(शशि कोन्हेर) : योग गुरु रामदेव ने कहा कि गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा जैस अरबपत्तियों के समय की तुलना में उनका समय बहुत ही ज्यादा कीमती है। उनका कहना था कॉरपोरेट जगत के लोग अपना 99 फीसदी समय अपने खुद के लिए व्यतीत करते हैं, जबकि साधु का समय सभी लोगों की भलाई के लिए होता है।

कहा कि संत लोगों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते हैं। पणजी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वे जो तीन दिन यहां थे, वह अंबानी और अडानी जैसे अरबपति उद्योगपतियों के समय से भी अधिक मूल्यवान था। रामदेव मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की मौजूदगी में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।


रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण ने अपनी मेहनत, पारदर्शी प्रबंधन और जवाबदेही के कारण बीमार पतंजलि कंपनी को इस वित्तीय वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली फर्म में पुनर्जीवित किया है। उनका कहना था कि भारत को ‘परम वैभवशाली’ बनाने के लिए पतंजलि जैसे फर्म की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button