दिल्ली में नमाज पर बड़ा बवाल,थाने का हुआ घेराव..
दिल्ली के इंद्रलोक में शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाते वक्त लात मारने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव किया तो मेट्रो स्टेशन के नीचे भी भीड़ जमा हो गई। आक्रोश और भीड़ में इजाफा होते देख आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी भीड़ मौके पर मौजूद रही। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इस पूरे विवाद की शुरुआत शुक्रवार दोपहर उस वक्त हुई जब इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची। आरोप है कि इस दौरान एक चौकी प्रभारी ने कुछ नमाजियों को डंडे और लात से मारा। इस पर नमाजी आक्रोशित हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वारल होने के बाद कुछ ही देर में हजारों लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया है।
एक तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। बच्चे और महिलाएं भी प्रदर्शन करने के लिए सड़क से थाने तक जुट गए। दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कभी समय तक ट्रैफिक भी बाधित रहा।
शाम करीब 5 बजे डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में जो चौकी प्रभारी दिख रहे थे उन्हों सस्पेंड कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से बातचीत की गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर भेजा जा रहा है। भीड़ कम हो गई है। बाकी लोगों को भी समझाया जा रहा है। ट्रैफिक भी खुल चुका है। मस्जिदों से भी ऐलान कराया गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।