नंद कुमार साय ने कहा… अब खत्म हो गया “मोदी का मैजिक”.. कई और भाजपा नेताओं का होगा कांग्रेस प्रवेश
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि बहुत ही जल्द बीजेपी के कुछ नेता कोंग्रेस में शामिल हो सकते हैं ।कई नेता उनसे लगातार फोन पर बात कर रहे है।उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं कहते कि कांग्रेस में आ जाओ लेकिन कई बीजेपी नेता सम्पर्क में हैं और सम्भावना है आने वाले दिनों में कुछ बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
साय ने कर्नाटक चुनाव में हुई भाजपा की हार और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा है कि देश मे अब मोदी मैजिक खत्म हो गया है । कर्नाटक में कांग्रेस को मिले जनादेश से यह साफ हो गया है कि राम और बजरंग बली के सहारे बीजेपी की नैया अब पार नहीं लगने वाली ।जनता को विकास चाहिए और जो विकास करेगा जनता अपना जनादेश उसी पार्टी को देगी जो देश मे विकास करेगा । कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ कर दी है
आपको बता दें कि नंदकुमार साय भाजपा से कई बार के सांसद ,कई बार के विधायक और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता रहे हैं। भाजपा में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही थी और उपेक्षा से परेशान होकर उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया ओर कांग्रेस में शामिल हो गए।