बिलासपुर

डीजे की तेज आवाज से बेसुध हुए नन्हे अमान का निधन!

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – 30 अगस्त की वह रात अलीम अंसारी के लिए काली रात साबित हुई, जब रात डेढ़ बजे अचानक डीजे की तेज आवाज ने उनके ढाई साल के इकलौते बेटे अमान को अंदर से हिला दिया, दिमाग पर पड़े असर से अमान को ब्रेन हेमरेज हो गया।शांत पड़ चुके बच्चे को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका एक सप्ताह तक इलाज चला, मंगलवार देर रात अमान की सांसें हमेसा के लिए रुक गयी।दो बहनों में छोटा अमान को जन्म से ही एप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी थी जिसमे शरीर में खून बनने की क्षमता खत्म हो जाती है।ढाई साल के अमन का इलाज बैंगलोर में चल रहा था,जिससे वह ठीक था।लेकिन 30 अगस्त की देर रात डेढ़ बजे डीजे की तेज आवाज ने उसको पूरी तरह बेसुध कर दिया।अब ढाई साल का अमान इस दुनिया में नही रहा।

Advertisement

डीजे की तेज आवाज की तरंगें से हो रही परेशानी:-आगामी त्यौहारों में डीजे पर जिला व पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए, तभी इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा, बच्चे,बुजुर्गों और बीमार लोगो को डीजे के तेज आवाज का गहरा असर पड़ रहा है।

Advertisement
अमान के पिता की पोस्ट

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button