राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
बिलासपुर: राज साहित्य अकादमी मंच ने एक नया आयाम एक नए शिखर को छू लिया है आज मंच के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि तथा देश के विभिन्न राज्यों के कवि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम से आरम्भ मे संस्थापक राजेन्द्र कुमार राज जी द्वारा सभी कवियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की।
मंच का संचालन रश्मि मृदुलिका जी एवं सपना अग्रवाल जी के द्वारा किया गया काव्य सम्मेलन का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ जिसे सपना अग्रवाल ने जी ने अपने मधुर स्वर प्रदान किया इसके बाद मंच के संस्थापक आदरणीय राजेंद्र पांडेय जी ने सभी कवियों का स्वागत किया सबसे पहले शैली जी ने गुरु महिमा पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कवि श्री राजीव रावत जी ने सैनिकों के सम्मान में कविता प्रस्तुत किया।
फिर क्रम को आगे बढ़ाते हुए कुसुम डोगरा जी ने नारी अबला नहीं है इसे बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया इसके पश्चात अंजू श्रीवास्तव जी अपने सुंदर कविता से समा बांध दिया एवं अजय जी ने शृंगार रस की सुंदर कविता प्रस्तुत की एंव श्री उदय भास्कर जी ने समा ही बांध दिया इसी क्रम में गर्वित जोशी जी विजय लक्ष्मी पांडेय जी ने अपनी कविता से मंत्र मुग्ध कर दिया।
समूह के अध्यक्ष पंकज जोशी सचिव ज्योति महाजन जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई मंच की संचालिका रश्मि मृदुलिका द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच पर कुल 18 कवियों ने काव्य पाठ किये।