छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

(राम प्रसाद गुप्ता ) : मनेंद्रगढ़ । शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी के द्वारा  युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना तथा उसके उद्देश्यों और उसके महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 मे 24 सितंबर से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसका उद्देश्य है, युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना का संचार करना तथा राष्ट्र निर्माण के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के  रुप में स्वयं को तैयार करना। समाज में व्याप्त छुआछूत, अन्धविश्वास,नशा का उन्मूलन , मतदाता जागरूकता,विधिक साक्षरता, यातायात सुरक्षा जागरूकता के बारे में बताया गया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी के द्वारा समाज सेवा के व्यवहारिक पक्षो के बारे में व्याख्यान दिया गया उनके द्वारा स्वयंसेवकों को जल संरक्षण और मृदा संवर्धन तथा जैविक खेती से सम्बंधित नवाचार में सहभागी बनने का संकल्प लेने तथा अपने जीवन को समाज के उपयोगी कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक परमानंद के द्वारा स्वयंसेवकों को अपने महाविद्यालय तथा समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व के बारे में बताया गया, हिन्दी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा के द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने गांव के छोटे छोटे बच्चों को थोड़ा समय निकाल कर उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें तो समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आयेगा इसी कड़ी में वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक बी० एल ०सोनवानी के द्वारा स्वयंसेवकों से अपील की गई की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी रखना चाहिए।

कार्यक्रम में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमन्त बंजारे, वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक ऋषभ बोरकर, राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्यता रामलाल पटेल, श्रृगिका मिश्रा, प्रयोगशाला तकनीशियन रामप्रसाद बैगा, सुरजीत सिंह, महरोज बेगम कमलेश कुमार बैगा,राजराम सिंह परस्ते ,रामेश कुमार यादव, रघुवीर बंसल के साथ स्वयंसेवकों में पन्नेलाल, वृजदीप साधे, अनिल कुमार यादव, नितीश कुमार साहू, तारकेश्वर राजवाड़े, विजेन्द्र वर्मा, मौसमी, अमित सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, यशोदा, संजय बैगा, मानसिंह , पंकज द्वारिका प्रसाद,दुर्गेश सिंह, प्रीती केवट, संदीप कुमार यादव, अंशुल कुमार मौर्य, दिकपाल मौर्य, समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ स्वयंसेवक पन्नेलाल के द्वारा अभार ज्ञापन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button