छत्तीसगढ़

नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर, यंग बिलासपुर सिटी क्लब (YBCC) का भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने किया शुभारंभ

बिलासपुर की दुर्दशा पर सालों से लगातार आवाज़ उठाते आ रहे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा रविवार 8 अक्टूबर को बिलासपुर का भविष्य कही जाने वाले युवाओं के हित व युवा उन्नति हेतु बने क्लब “नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर” का शुभारंभ किया गया, इस क्लब को बिलासपुर से भरपूर प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ परिणामस्वरूप महज 10 दिनों में ही 100 से भी ज्यादा यंग बिलासपुर सिटी क्लब की शुरुआत हो चुकी है और इन क्लबों के माध्यम से 15000 से भी अधिक लोग बिलासपुर की इस युवा मुहिम से जुड़ चुके है “नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर” मुहिम के अंतर्गत बिलासपुर शहर के प्रत्येक वार्ड में 4 यंग बिलासपुर सिटी क्लब खोले जायेंगे जिसमें कम से कम 1 महिला का क्लब में शामिल होना अनिवार्य है।

*यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स (YBCC) के उद्देश्य :*
⦁ युवाओं के साथ मिलकर बिलासपुर शहर को उन्नति की ओर लेकर जाने की नींव रखना
⦁ बिलासपुर शहर के युवाओं को अपने शहर के विकास और नवनिर्माण में योगदान का अवसर प्रदान करना
⦁ युवाओं को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका देकर उन्हें सामाजिक एवं सांस्कृतिक तौर पर अपनी पहचान बनाने में सहायता करना
⦁ समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जरूरी विषयों के प्रति जागरूकता फैलाना ताकि इन कार्यों को अधिक महत्व और गति मिल सके
⦁ *YBCC* समाज और सरकार के बीच एक ब्रिज की तरह काम करेगा, ताकि लोगों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिल सके.

*यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स (YBCC) से जुड़ने का लाभ :*
⦁ युवाओं को अपने शहर के विकास में योगदान का अवसर
⦁ अपने नेतृत्व कौशल को निखारने का अवसर
⦁ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में योगदान

*यंग बिलासपुर सिटी क्लब्स (YBCC) के कार्य :*
⦁ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाना
⦁ सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन एवं खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना
⦁ शहर के विकास के लिए समस्याओं को एकत्रित करना और सुझाव पर कार्य करना

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button