संशोधित : जेल के दाल चना और सब्जी रोटी की जगह 7 दिनों से नवजोत सिद्दू आ रहे सिर्फ सलाद… अब मिलेगा मनचाहा भोजन.. लेकिन..!
(शशि कोन्हेर) : 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में पटियाला की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की विशेष डाइट दी जाएगी। इसका खर्च सिद्धू खुद उठाएंगे। उनकी सेहत को देखते हुए अदालत के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने विशेष डाइट प्लान तैयार किया है। हालांकि, अभी यह प्लान लागू नहीं हुआ है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सरकारी राजिंदरा अस्पताल से डाइट प्लान नहीं मिला है। स्पेशल डाइट प्लान को जेल अस्पताल के डाक्टर ही फाइनल करेंगे। इसका खर्च सिद्धू को खुद उठाना होगा। जेल नियमों के अनुसार उन्हें सुबह सात बजे चाय के साथ बिस्किट या काले चने दिए जाते हैं। साढ़े साढ़े आठ बजे छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है। इसके बाद शाम छह बजे रात के खाने के लिए छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है, लेकिन सिद्धू फिलहाल सलाद और फल ही खा रहे हैं।