राहुल-प्रियंका से मिले नवजोत सिंह सिद्धू….ट्वीट कर बोले- पंजाब के लिए मेरी प्रतिबद्धता कम नहीं होगी
(शशि कोन्हेर) : पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। नवजोत सिंह सिद्धू इसी हफ्ते पटियाला जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने साल 1988 के एक रोड रेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन जेल में उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए उन्हें 10 महीने बाद छोड़ दिया गया।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “आज नई दिल्ली में अपने मेंटर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!”
नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद केंद्र सरकार पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि लोकतंत्र जंजीरों में है और देश की संस्थाएं “गुलाम” बन गई हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर “अखबरी मुखमंत्री” होने का आरोप लगाया और कानून व्यवस्था व कर्ज के मुद्दों पर उनकी सरकार की आलोचना की थी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “देश में जब भी तानाशाही आई, क्रांति आई और आज मैं कहता हूं कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है. बहस और असहमति इस लोकतंत्र का सार है, लेकिन विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।”
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू एक मुखर नेता हैं। उनके जेल से बाहर आने के बाद से पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त हलचल है। पार्टी में आलाकमान द्वारा उन्हें सौंपी जाने वाली भूमिका पर जमकर चर्चा हो रही है।