देश

नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

(शशि कोन्हेर) :कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लीवर से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल एक्सटेंशन के हेप्टोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक सिद्धू फिलहाल उनकी निगरानी में हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है.

बता दें कि इससे पहले उन्हें सोमवार सुबह हेप्टोलॉजी टेस्ट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था. यहां से उन्हें ले जाने के बाद एक बार फिर से सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया. जानकारी के अनुसार सुबह जो उनके टेस्ट हुए थे, उसमें किसी तरह की परेशानी देखते हुए सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया है. जिसके बाद उन्हें हेप्टोलॉजी विभाग में दाखिल किया गया है.

रोडरेज मामले में सजा काट रहे हैं सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है. दरअसल, सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी. इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक पड़ने से हुई.इस मामले में सिद्धू को निचली अदालत ने बरी कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी.

सिद्धू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी गई थी. 15 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को इस मामले में 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. लेकिन पीड़ितों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button