बिलासपुर

बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर ग्राम कछार (सेंदरी) के माता चौरा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी में हुई नवरात्र पूजा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर रतनपुर मार्ग में स्थित सेंदरी से लगे कछार गांव के माता चौरा मंदिर में नवरात्र पूजा और नव दुर्गा उत्सव पूरी श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस गांव के माता चौरा नवरात की विशेषता यह है कि इसमें पूरा कार्यक्रम महिलाओं की अगुवाई में किया जाता है। महिलाएं ही एकतरह से नवरात्र पूजा अर्चना का संचालन करती है। गांव के ही धार्मिक स्वभाव के पुरुष और युवा इस काम में उन्हे भरपूर सहयोग दिया करते हैं। इस माता चौरा में नवरात्रि की प्रथमा पर जेंवारा बोने और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ ही नवरात्र की पूजा आराधना का पर्व शुरू हुआ।

नवरात्र पर यहां धर्म प्रेमियों और श्रद्धालुओं के द्वारा 35 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराए गए थे। कल रविवार की रात को साते रात के अवसर पर यहां रात भर माता की सेवा चलती रही। इस आयोजन में त्रिवेणी यादव, त्रिवेणी गंधर्व, गुड्डीयादव अनुपा पटेल, सोनिया केवट, लछमिन केवट मुन्नी यादव, कलिंदरी यादव, जसलीन यादव, गायत्री यादव,देवी यादव और मनहरण पटेल शनि यादव तथा लक्ष्मी यादव तथा बंटी यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button