छत्तीसगढ़

UPDATE : बीजापुर में नक्सली हमला: IED विस्फोट में ड्राइवर सहित 9 जवान शहीद….

बीजापुर – नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने IED धमाके से सुरक्षाबलों की गाड़ी को उड़ा दिया। घटना में चालक सहित 9 डीआरजी जवान शहीद हो गए।

बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया गया है। शहीद जवान उस ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे जिसमें 5 नक्सलियों को ढेर किया गया है।

बस्तर के आईजी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए वाहन उड़ा दिया। इसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि वाहन में धमाके के बाद माओवादियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी है। मौके पर अभी भी मुठभेड़ चल रही है। घटना स्थल लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना किए जाने की खबर है। लंबे समय बाद माओवादी छत्तीसगढ़ में इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दे सके हैं। जवानों से भरी पिकअप गाड़ी को नक्सलियों ने कुटरू मार्ग के बेदरे में निशाना बनाया।

Related Articles

Back to top button